​JHANAK: घर का क्लेश भूल एक-दूजे में डूबे झनक-अनिरुद्ध, प्यार देख बासु हाउस में लग जाएगी आग ​

archana vashisht

Aug 28, 2024

होगा गेम

आज रात स्टार प्लस पर जन्माष्टमी स्पेशल शो आने वाला है, जिसमें झनक और अनिरुद्ध एक साथ गेम खेलते नजर आएंगे। ये खेल बहुत प्यारा होने वाला है।

Credit: Times Now Digital

बने राधा-कृष्ण

झनक और अनिरुद्ध राधा-कृष्ण बनकर डांस करते नजर आने वाले हैं। फैंस इनके रोमांस को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

Credit: Times Now Digital

जल जाएगी अर्शी

कपल की इन तस्वीरों को देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि झनक अनिरुद्ध का प्यार देखकर अरशी अपने आप ही इनके रास्ते से हट जाएगी।

Credit: Times Now Digital

बेहद सुंदर लुक

दोनों ने इस उत्सव के लिए पिंक कलर को चुना, झनक ने बेहद सुंदर पिंक लहंगा पहना और अनिरुद्ध ने सफेद और पिंक कोट पहना।

Credit: Times Now Digital

नंबर वन जोड़ी

झनक और अनिरुद्ध की जोड़ी को टीवी की नंबर वन जोड़ी कहा जाता है।

Credit: Times Now Digital

शो में हो रही है लड़ाई

बता दें कि इन दिनों झनक के शो में हंगामा मचा हुआ है। झनक और अनिरुद्ध के बीच भयंकर लड़ाई हो रही है ।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix Trending: इंडिया में कल्कि 2898 Ad ने काटा गदर, इन हॉलीवुड फिल्मों ने मारी एंट्री

ऐसी और स्टोरीज देखें