archana vashisht
Aug 28, 2024
आज रात स्टार प्लस पर जन्माष्टमी स्पेशल शो आने वाला है, जिसमें झनक और अनिरुद्ध एक साथ गेम खेलते नजर आएंगे। ये खेल बहुत प्यारा होने वाला है।
Credit: Times Now Digital
झनक और अनिरुद्ध राधा-कृष्ण बनकर डांस करते नजर आने वाले हैं। फैंस इनके रोमांस को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
Credit: Times Now Digital
कपल की इन तस्वीरों को देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि झनक अनिरुद्ध का प्यार देखकर अरशी अपने आप ही इनके रास्ते से हट जाएगी।
Credit: Times Now Digital
दोनों ने इस उत्सव के लिए पिंक कलर को चुना, झनक ने बेहद सुंदर पिंक लहंगा पहना और अनिरुद्ध ने सफेद और पिंक कोट पहना।
Credit: Times Now Digital
झनक और अनिरुद्ध की जोड़ी को टीवी की नंबर वन जोड़ी कहा जाता है।
Credit: Times Now Digital
बता दें कि इन दिनों झनक के शो में हंगामा मचा हुआ है। झनक और अनिरुद्ध के बीच भयंकर लड़ाई हो रही है ।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स