JHANAK 23 SPOILER: अनिरुद्ध से बच्चे का सबूत मांगेगी झनक, मंडप से उठकर तोड़ देगी शादी

archana vashisht

Dec 23, 2024

झनक-अनिरुद्ध का संगीत फ़ंक्शन

शो में इन दिनों झनक और अनिरुद्ध के संगीत फ़ंक्शन की तैयारियां चल रही हैं। जिसमें दोनों सज-धजकर डांस करते हैं।

Credit: Social-Media

घर में होगा हंगामा

संगीत फ़ंक्शन में घर में जमकर हंगामा होगा। जहां पर झनक अनिरुद्ध को छोड़कर भाग जाएगी।

Credit: Social-Media

परिवार वालों को नहीं मंजूर शादी

तभी सभी लोग अरशी को समझाते हैं और कहते हैं कि हम झनक और अनिरुद्ध की शादी के खिलाफ हैं। हम नहीं चाहते कि दोनों शादी करें।

Credit: Social-Media

प्रेग्नेंट है अरशी

अरशी शादी में आती है और कहती है कि मैं अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली हूं। मेरे पेट में अनिरुद्ध का खून पल रहा है।

Credit: Social-Media

अनिरुद्ध को होगी हैरानी

अरशी प्रेग्नेंट है ये बात सुनकर अनिरुद्ध को हैरानी होगी, वह बार-बार झनक से कहता है कि ये बच्चा मेरा नहीं है।

Credit: Social-Media

झनक ने मांगा सबूत

झनक अनिरुद्ध से कहती है कि अगर यह बच्चा तुम्हारा नहीं है तो मुझे सबूत दो तभी मैं शादी करूंगी।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जाह्नवी ने शॉर्ट ड्रेस पहन दिखाईं नटखट अदाएं, परफेक्ट फिगर ने सर्दियों में बदली फिजाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें