Jul 18, 2024

TRP में 'अनुपमा' को टेकओवर करने में लगे हैं ये 7 TV शो, दिन रात कर रहे हैं मशक्कत

ashna malik

झनक

​'झनक' इन दिनों टीआरपी में अच्छा परफॉर्म कर रहा है। शो 2.3 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर नजर आया।​

Credit: instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.2 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर रहा। शो इन दिनों काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है।

Credit: instagram

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों स्टारर 'उड़ने की आशा' ने टॉप 5 में अपनी पकड़ बखूबी बना रखी है। शो 2.0 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर था।

Credit: instagram

'गुम है किसी के प्यार में'

'गुम है किसी के प्यार में' केवल आज से ही नहीं बल्कि काफी वक्त से टीआरपी लिस्ट में अनुपमा को पछाड़ने में लगा हुआ है। हालांकि शो अब पांचवे नंबर पर आ चुका है।

Credit: instagram

लाफ्टर शेफ

कलर्स के चर्चित शो 'लाफ्टर शेफ' की टीआरपी रेटिंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। लोग इसके हर एपिसोड का पलकें बिछाकर इंतजार करते हैं।

Credit: instagram

परिणीति

'परिणीति' की टीआरपी रेटिंग भले ही 1.5 है, लेकिन इसमें ट्विस्ट और टर्न्स बेहद जबरदस्त आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शो जल्द ही टॉप 5 में पहुंच सकता है।

Credit: instagram

मेरा बालम थानेदार

'मेरा बालम थानेदार' भी टीआरपी में अच्छा परफॉर्म कर रहा है। शो में वीर ने बुलबुल के लिए अपना प्यार कबूल लिया है, जिससे इसकी टीआरपी आगे भी अच्छी आ सकती है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​Most Popular Song: रिपिट पर सुने जा रहे हैं ये नए ट्रैक, तृप्ति-विक्की का चढ़ा नशा​

ऐसी और स्टोरीज देखें