JHANAK की ये 7 गलतियां कभी नहीं पछाड़ पाएंगी अनुपमा को, टीआरपी के लिए आज ही सुधारे
archana vashisht
अरशी का ड्रामा
अरशी शो में अनिरुद्ध की बीवी और झनक की सौतन बनकर रह रही है। फैंस अरशी के बर्ताव को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। शो में उसका कोई दमदार रोल नहीं है।
Credit: Twitter
झनक की प्रेग्नेंसी
अचानक से शो में झनक की प्रेग्नेंसी दिखा दी गई है जो साफ-साफ फेक लग रही है। शो का ये एंगल पसंद नहीं किया जा रहा।
Credit: Twitter
अनिरुद्ध का बर्ताव
जब से अनिरुद्ध ने अरशी से शादी की है वो न तो झनक की तरफ नजर आ रहा है और न ही अरशी की तरफ। अनिरुद्ध का बर्ताव पसंद नहीं किया जा रहा।
Credit: Twitter
फैमिली ड्रामा
शो में फालतू का फैमिली ड्रामा दिखाया जाता है। समझ नहीं आता एक ही घर में इतने परिवार कैसे रहते हैं। इनके रिश्ते-नाते भी फैंस को कन्फ्यूज़ कर देते हैं।
Credit: Twitter
नहीं है बान्डिंग
शो में लंबे समय से झनक और अनिरुद्ध की बान्डिंग दिखाई नहीं दे रही । लोगों का मानना है कि इनका प्यार खत्म हो गया।
Credit: Twitter
झनक को बनाया बेचारी
कुछ दिन पहले शो में दिखाया गया था कि झनक अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए मुंबई चली गई है, लेकिन अब फिर उसे वापिस बासु हाउस भेज दिया गया है। एक बार फिर वह बेचारी बनकर घर में रह रही है।
Credit: Twitter
साइड कलाकार
कहानी के साइड कलाकार भी फैंस को पसंद नहीं आ रहे। बोरिंग एक्टिंग के साथ इनका रोल भी बहुत बोर करता है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: लाइफ में जरूर देखें दीपिका पादुकोण की ये 7 हिट फिल्में, मिलेगा फुल मजा