​​100 करोड़ में हुई थी साउथ के इस सुपरस्टार की शादी, दुल्हन ने पहनी थी सोने की साड़ी ​

archana vashisht

Jun 9, 2024

2011 में हुई थी शादी

यह शाही शादी साल 2011 में हुई थी, कपल के दो बेटे हैं जिनका नाम अभय राम और भार्गव राम है।

Credit: Social-Media

100 करोड़ था बजट

जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणति की शादी का बजट 100 करोड़ था। यह इंडस्ट्री की सबसे महंगी शादी में से एक थी।

Credit: Social-Media

इतने आए थे मेहमान

इंडस्ट्री से लेकर राजनेताओं तक जूनियर एनटीआर की शादी में तीन हजार से भी मेहमान आए थे।

Credit: Social-Media

इतने थे मंडप

शादी में 18 मंडप सजाए गए थे। हर मंडप पर पूजा हुई थी ।

Credit: Social-Media

दुल्हन की साड़ी

जूनियर एनटीआर की साड़ी में सोने का वर्क था, गहनों से लेकर साड़ी की वर्क तक खरा सोना था। यह साड़ी पूरे 1 करोड़ की थी।

Credit: Social-Media

इतने साल छोटी है लक्ष्मी

लक्ष्मी और एनटीआर की उम्र में 7 साल का फासला है ।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'अनुपमा' के दिल के टुकड़े हैं ये किरदार, चले गए तो बैठ जाएगा शो का भट्टा​

ऐसी और स्टोरीज देखें