खानदानी रईस हैं ये TV सितारे, मुंह में चांदी का चम्मच लेकर लिया था जन्म
ashna malik
मोहिना कुमारी सिंह
मोहिना कुमारी सिंह रीवा की राजकुमारी हैं। उनके पिता रीवा के महाराज हैं। उनकी शादी भी रईस खानदान में हुई है।
Credit: instagram
करण पटेल
करण पटेल एक एक्टर के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं। वह अपने पिता की दो-दो कंपनियां बतौर डायरेक्टर संभालते हैं।
Credit: instagram
नीति टेलर
नीति टेलर के पिता बिजनेसमैन हैं, जिनका गुरुग्राम में रियल एस्टेट का बिजनेस है। वहीं उनके पति परीक्षित बावा आर्मी ऑफिसर हैं।
Credit: instagram
करण कुंद्रा
करण कुंद्रा के पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसे वह अपने पिता के साथ संभालते हैं। इसके साथ ही करण कुंद्रा एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भी संचालन करते हैं।
Credit: instagram
कुशाल टंडन
कुशाल टंडन का तेल और ट्रांसपोर्ट का फैमिली बिजनेस हैं। उनके दादा लालजी टंडन नेता रह चुके हैं।
Credit: instagram
मदालसा शर्मा
मदालसा शर्मा, बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं। उनके पिता कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। उनकी शादी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह से हुई है।
Credit: instagram
अंकित गेरा
'प्रतिज्ञा' एक्टर अंकित गेरा का फैमिली बिजनेस है, जो कि होटल से जुड़ा हुआ है। वह इन दिनों फैमिली बिजनेस में ही हाथ आजमा रहे हैं।
Credit: instagram
शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह गिल 1278 गांव के इंचार्ज हैं। उन्होंने बीते साल भाजपा का भी दामन थामा था।