Dec 21, 2024

Bollywood: जब करीना ने एक ही फिल्म में पहनी 130 ड्रेसेज, बन गया रिकॉर्ड

Times Now Digital

एक ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा

वैसे ते फिल्म इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड बनते रहते हैं। लेकिन करीना कपूर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ सका ।

Credit: instagram

फिल्म 'हीरोइन'

करीना कपूर अभिनीत फिल्म 'हीरोइन' तो याद ही होगी। इस फिल्म को मधुर भांडारकर ने डॉयरेक्ट किया था।

Credit: instagram

हीरोइन का रोल

मधुर भांडारकर की इस फिल्म में करीना कपूर ने हीरोइन का किरदार निभाया था।

Credit: instagram

एक फिल्म के लिए 130 ड्रेसेज

इस फिल्म में बेबो ने अपने किरदार के लिए 130 ड्रेसेज पहने थे। जो कि एक अनोखा रिकॉर्ड है

Credit: instagram

बड़े डिजाइनर नेे किए थे डिजाइन

आपको जानकर हैरानी होगी कि, ये सारे ड्रेसेज बड़े-बड़े डिजाइनरों ने डिजाइन किए थे।

Credit: instagram

कमाल का अभिनय

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन करीना कपूर ने कमाल की एक्टिंग की थी।

Credit: instagram

एक्टिंग की हुई थी तारीफ

इस फिल्म में करीना कपूर के अभिनय की प्रसंशकों और आलोचकों की खूब तारीफ हुई थी।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Flop Movies: दिमाग का दही कर देगी गोविंदा की ये 7 फिल्में, देखते ही होगा मूड खराब