Oct 6, 2023

कोर्ट मैरिज कर इन सितारों ने बचाए करोड़ों रुपये, न लगी हिंग न फिटकरी मिला रंग चोखा

ashna malik

'इश्कबाज' फेम क्रिसन बैरेटो ने बीते दिन बॉयफ्रेंड संग कोर्ट मैरिज की।

Credit: instagram

IND vs AUS LIVE SCORE

देवोलीना भट्टाचार्जी-शाहनवाज शेख

देवोलीना भट्टाचार्जी ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ 2022 में कोर्ट मैरिज की।

Credit: instagram

करीना कपूर-सैफ अली खान

करीना कपूर और सैफ अली खान ने 12 अक्टूबर, 2012 में कोर्ट मैरिज की। इसके बाद उन्होंने 16 अक्टूबर को ग्रैंड वेडिंग भी की।

Credit: instagram

जॉन अब्राहम-प्रिया रुंचाल

जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल ने साल 2014 में अमेरिका में कोर्ट मैरिज की थी।

Credit: instagram

पूजा बनर्जी-कुणाल वर्मा

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की। हालांकि 2021 में उन्होंने रीति-रिवाजों के साथ दोबारा शादी भी की।

Credit: instagram

आमिर खान-रीना दत्ता

आमिर खान ने रीना दत्ता के साथ भागकर कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि 2002 दोनों का तलाक हो गया था।

Credit: instagram

संजय दत्त-मान्यता

संजय दत्त और मान्यता ने साल 2008 में कोर्ट मैरिज की थी। बता दें कि यह संजय की तीसरी शादी थी।

Credit: instagram

शहीर शेख-रुचिका कपूर

शहीर शेख और रुचिका कपूर ने 2020 में कोर्ट मैरिज की। उनकी शादी की भनक कानों-कान नहीं लगी थी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दमदार डेब्यू के बावजूद फ्लॉप रहे ये 9 सितारे, नाम सुनते ही मेकर्स पकड़ते हैं कान

ऐसी और स्टोरीज देखें