Dec 30, 2024
करीना कपूर ने अपने बच्चों की बर्फ पर स्कीइंग कराई। जेह और तैमूर दोनों पैरों में स्कीइंग बांधकर तैयार हो गए।
Credit: Instagram
करीना ने छोटे बेटे जेह की फनी फोटो शेयर की है जिसमें जेह बर्फ में गिर गए हैं।
तैमूर स्कीइंग करते हुए चील मोड में नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें इससे कोई डर नहीं लगता ।
जेह का ये मस्ती भरा अंदाज देखना फैंस के लिए किसी खुशी से कम नहीं है। जेह अक्सर ऐसे मस्ती भरे मूड में नजर आता है।
करीना कपूर हाल ही में क्रिसमस की छुट्टियाँ मनाकर आई है। वह अपनी फैमिली के साथ घूमनेगई हुई थी।
करीना और सैफ अली खान का छोटा बेटा जेह मस्तीखोर है। वह अक्सर आड़े-टेढ़े मुंह बनाता नजर आता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स