जंगल सफारी पर निकले विक्की-कैट, ऐसे मनाएंगे शादी की तीसरी सालगिरह

archana vashisht

Dec 9, 2024

जंगल सफारी पर विक्की-कैटरीना

विक्की कैटरीना कल संडे को राजस्थान के पाली जिले में स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन क्षेत्र में शादी की सालगिरह मनाने निकले हैं।

Credit: Instagram

राजस्थान में हुआ स्वागत

कपल कल राजस्थान के इस आलिशन रिज़ॉर्ट में पहुंचा था, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

Credit: Instagram

दो दिन का है स्टे

कपल दोनों जवाई तेंदुआ क्षेत्र में दो दिन तक रहेंगे, यहां वह अलग-अलग एक्टिविटी का मजा लेने वाले हैं।

Credit: Instagram

शादी को हुए तीन साल

आज कपल की शादी को पूरे तीन साल हो गए हैं बेशक शादी का ये खास दिन स्टार्स खास अंदाज में मनाने वाले हैं।

Credit: Instagram

पिछले साल ऐसे मनाई थी सालगिरह

पिछले साल भी विक्की-कैटरीना ने रजस्थान में शादी की सालगिरह मनाई थी। दोनों ने जंगल सफारी की खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की थी।

Credit: Instagram

2021 में हुई शादी

कपल ने साल 2021 में रजस्थान में शानदार शादी की थी। जिसमें परिवार और इंडस्ट्री के कुछ ही लोग शामिल थे।

Credit: Instagram

इंडस्ट्री के प्यारे कपल हैं विक्की-कैट

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं। दोनों को फैंस बहुत पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Year Ender 2024: विवाद में फंसकर बदनाम हुए ये TV सितारे, 'अनुपमा' पर भी लगा लांछन

ऐसी और स्टोरीज देखें