KBC 16: भारतीय नेवी के इस सवाल पर 3,20000 रुपये गंवा बैठा शख्स, आप दे पाएंगे जवाब?
ashna malik
KBC 16 में आए MP के नमन जैन
'कौन बनेगा करोड़पति 16' में मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आए नमन जैन ने हिस्सा लिया, जो कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
Credit: instagram
नमन जैन से पूछा गया भारतीय नेवी पर सवाल
नमन जैन से अमिताभ बच्चन ने भारतीय नेवी से जुड़ा सवाल पूछा, जिसकी कीमत करीब 3,20000 रुपये थी।
Credit: instagram
क्या था KBC 16 का सवाल
अमिताभ बच्चन का सवाल था, "जुलाई 2024 में कौन सा भारतीय युद्धपोत बोर्ड पर आग लगने के कारण गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था?"
Credit: instagram
सवाल के 4 ऑप्शन
अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल के ऑप्शन कुछ ऐसे थे। 1) आईएनएस ब्यास 2) आईएनएस ब्रह्मपुत्र 3) आईएनएस तलवार 4) आईएनएस सहयाद्री।
Credit: instagram
नमन जैन भी हुए कंफ्यूज
'कौन बनेगा करोड़पति 16' का ये जवाब देने में नमन जैन भी कंफ्यूज हो गए। उन्होंने लाइफलाइन की मदद लेकर अपने भाई से भी पूछना चाहा।
Credit: instagram
1,60,000 के साथ घर गए नमन
नमन जैन के भाई अरिहंत जैन भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में नमन को 1,60,000 के साथ ही घर की ओर रुख करना पड़ा।
Credit: instagram
ये था सही जवाब
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के इस सवाल का जवाब था INS ब्रह्मपुत्र। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब मुंबई नेवल डॉकयार्ड में आग लगी थी तो वहां आईएनएस ब्रह्मपुत्र की मरम्मत चल रही थी। वहीं पर आग लग गई।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: काम धंधा छोड़कर एक बार देख लें अमिताभ-रेखा की ये 7 फिल्में, मिलेगा परम सुख