सहेली आलिया की हल्दी में पटाखा बनकर पहुंची खुशी कपूर, BF वेदांग के साथ की खूब मस्ती

archana vashisht

Dec 8, 2024

आलिया कश्यप की हल्दी

आलिया कश्यप की हल्दी सेरेमनी आज दोपहर धूम-धाम से हुई।

Credit: Instagram

खुशी ने जमाया रंग

अपनी बीएफ की हल्दी पर खुशी कपूर ने रंग जमाया और एकदम पटाखा बनकर पहुंची।

Credit: Instagram

एक-दूजे में डूबे कपल

आलिया ने अपने होने वाले पति के साथ खूब सारी रोमांटिक तस्वीरें खिंचवाई । दोनों एक-दूसरे पर प्यार लूटा रहे हैं।

Credit: Instagram

अनुराग कश्यप की बेटी की शादी

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप शादी करने जा रही है। जिसकी तस्वीरें अनुराग ने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं।

Credit: Instagram

आलिया की गर्ल गैंग

आलिया कश्यप की गर्ल गैंग में शामिल है खुशी कपूर, ईदा अली ।

Credit: Instagram

वेदांग ने भी लगाई हल्दी

खुशी कपूर के साथ उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना ने भी कपल को हल्दी लगाई।

Credit: Instagram

खुशी कपूर का लुक

इस हल्दी फ़ंक्शन के लिए खुशी कपूर ने मस्टर्ड रंग की साड़ी पहनी जिस पर फुल बने हुए थे। एक्ट्रेस ने बालों का जुड़ा बनाया और हाल्टर नेक का ब्लाउस पहना।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Vishal Mishra Journey: कैसे हुआ तय इंडियन आइडल से बाहर होने से मेहमान बनकर आने तक का सफर

ऐसी और स्टोरीज देखें