Feb 22, 2023

हनीमून से लौटते ही कियारा आडवाणी हुईं ट्रोल, Looks में था बड़ा झोल!

Shivangi Chauhan

​हनीमून से लौटीं कियारा​

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद घूमने निकले थे। कहा जा रहा है कि दोनों हनीमून की छुट्टियां मनाकर मंगलवार को वापस आ गए हैं।

Credit: instagram

​मैचिंग आउटफिट​

कियारा और सिद्धार्थ की फोटोज वायरल हो रही हैं। जिसमें कियारा आडवाणी पति सिद्धार्थ का हाथ थामे नजर आईं। दोनों ने ही मैचिंग आउटफिट्स कैरी किए हैं।

Credit: instagram

​शुरू हुई गपशप​

हनीमून से लौटे कियारा और सिद्धार्थ की नई तस्वीरें देखकर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। नए नवेले कपल को लेकर सोशल मीडिया पर गपशप शुरू हो गई है।

Credit: instagram

​कियारा हो रहीं ट्रोल​

कियारा को अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस को उनके लुक्स की वजह से निशाना बनाया जा रहा है।

Credit: instagram

You may also like

कुमकुम से हुई थी तारक मेहता की पहली शादी...
नताशा को KISS करते दिखे हार्दिक पांड्या,...

​लुक बना वजह​

यूजर्स का कहना है कि कियारा का शादी के बाद ऐसे सफेद कपड़े पहनना ठीक नहीं है। 'न मंगलसूत्र न ही सिंदूर' वाला लुक देखकर सभी हैरान हो गए हैं।

Credit: instagram

​इसी महीने हुई शादी​

सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। बाद में कपल ने दो रिसेप्शन भी रखे थे।

Credit: instagram

​रखे थे 2 रिसेप्शन​

कपल का पहला रिसेप्शन दिल्ली और दूसरा मुंबई में हुआ था। रिसेप्शन में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं।

Credit: instagram

​फिल्म सेट पर प्यार​

आपको बता दें, फिल्म शेरशाह करने के दौरान दोनों की दोस्ती में प्यार की शुरुआत हुई थी। शूटिंग के दौरान इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुमकुम से हुई थी तारक मेहता की पहली शादी, 9 साल बाद हुआ तलाक

ऐसी और स्टोरीज देखें