Dec 18, 2024

oscor 2025: किरण राव की लापता लेडीज ऑस्कर से बाहर, इस हिंदी फिल्म ने बनाई जगह

Manish Tilokani

ऑस्कर से हुई बाहर

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर की रेस से बाहर हो चुकी है।

Credit: instagram

फाइनल में बाहर हुई

'लापता लेडीज' बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जगह नहीं बना पाई।

Credit: instagram

इस हिंदी फिल्म ने बनाई जगह

हिंदी फिल्म 'संतोष', टॉप 15 में जगह बना चुकी है। इसे यूके की तरफ से भेजा गया था।

Credit: instagram

संध्या सूरी की फिल्म

ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी की ये फिल्म ऑस्कर की टॉप 15 में जगह बनाई है।

Credit: instagram

29 फिल्मोंं में से चुनी गई थी 'लापता लेडिज'

भारत की ओर से ऑस्कर के लिए 'लापता लेडिज' के साथ कल्कि, सैम बहादुर समेत कुल 29 फिल्में शामिल थीं।

Credit: instagram

भारत की ओर से ये फिल्में हो चुकी हैं नॉमिनेट

मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था।

Credit: instagram

इससे पहले तीन फिल्मों ने बनाई थी जगह

बता दें कि 'लापता लेडिज' से पहले भारत की तरफ से अब तक 3 फिल्मों को नॉमिनेट किया जा चुका है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: लाइफ में एक बार जरूर देखें जॉन अब्राहम की ये 7 बेस्ट फिल्में, तृप्त हो जाएगा मन