Jun 23, 2023

BY: प्रियंका झा

​प्रभास की इन 8 गलतियों ने डुबाया करियर, बाहुबली के बाद सभी फिल्में हुई फ्लॉप

फिल्म को लेकर बज

प्रभास की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा बज क्रिएट किया जाता है। ये फॉर्मूला हर फिल्म पर काम नहीं करता है।

Credit: instagram

हाई वीएफएक्स

प्रभास की मेगा बजट फिल्मों में हाई वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह से फैंस इमोशनली कनेक्ट नहीं कर पाते हैं।

Credit: instagram

गलत स्क्रिप्ट का चुनाव

प्रभास अपनी फिल्मों को चुनते समय गलत स्क्रिप्ट का चुनाव करते हैं।

Credit: instagram

Credit: instagram

आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस

दूसरी फिल्मों से तुलना

फैंस प्रभास की हर फिल्म की तुलना बाहुबली से करते हैं। उन्हें आदिपुरुष को लेकर भी यहीं उम्मीद थी।

Credit: instagram

गलत डायरेक्टर्स

सभी फिल्म मेकर हर जेनर के लिए नहीं बने होते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर राजामौली हॉरर फिल्में करने लगे। गलत डायरेक्टर्स के साथ काम करने की वजह से उनका करियर बर्बाद हुआ है।

Credit: instagram

एक जैसी फिल्में करना

प्रभास की बिग बजट फिल्मों की कहानी लोगों को पहले से ही पता थी। फिर वो चाहे आदिपुरुष हो या साहू। जनता हमेशा फ्रेश कॉन्टेंट पसंद करती है।

Credit: instagram

बड़ा स्टार

प्रभास बिग स्टार हैं। उनके फैंस के साथ- साथ ट्रोलर्स भी है। ट्रोल होने की वजह से कई बार फिल्म की निगेटिव पब्लिसिटी होती है।

Credit: instagram

बाहुबली के बाद सभी फिल्में फ्लॉप

बाहुबली के अलावा प्रभास की कोई फिल्म नहीं चली। बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुई है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 27 साल पहले एक्ट्रेस थीं सनी पाजी की बीवी पूजा, ब्रिटिश घराने में है मायका

ऐसी और स्टोरीज देखें