Jun 9, 2023

कभी इतनी शर्मीली थीं कृति सेनॉन, मां के पल्लू के पीछे छिपाती थीं चेहरा

अभिषेक गुप्ता

एक्ट्रेस कृति सेनॉन 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर संग किस को लेकर विवादों में घिरी हैं।

Credit: IANS

वह मौजूदा समय में बेहद बोल्ड और कॉन्फिडेंट छवि वाली अदाकारा मानी जाती हैं।

Credit: IANS

हालांकि, पहले ऐसा नहीं था। वह किसी जमाने में बेहद शर्मीली लड़की हुआ करती थीं।

Credit: IANS

यह बात उनके शुरुआती दिनों की हैं, जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था।

Credit: IANS

सेनॉन के मुताबिक, "मैं जब किसी पार्टी में जाती थी, तो वहां मां को साथ लेकर जाती थी।"

Credit: IANS

बकौल कृति, "इतना ही नहीं, शर्म के चलते मैं अपनी मां के पल्लू में छिप जाती थी।"

Credit: IANS

उन्होंने यह खुलासा भी किया उनको उस दौरान चेहरे पर मेकअप करना भी नहीं आता था।

Credit: IANS

वैसे, समय के साथ उनमें कॉन्फिडेंस आया है और उसी ने उन्हें खूब सिखाया।

Credit: IANS

सेनॉन ने बताया था कि वह प्यार में अंधी हो जाती हैं। हालांकि, वह अब सचेत रहती हैं।

Credit: IANS

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉक्स ऑफिस दंगल: एक ही दिन होगी अक्षय, रणबीर और सनी पाजी की टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें