Sep 12, 2023

कार एक्सीडेंट ने तबाह कर दिया महिमा चौधरी का करियर, अजय ने बढ़ाया मदद का हाथ

ashna malik

महिमा चौधरी मनाएंगी 50वां जन्मदिन

​महिमा चौधरी के 50वें जन्मदिन में कुछ ही वक्त बाकी रह गए हैं। एक्ट्रेस ने 'परदेश' मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी।​

Credit: instagram

कई मुसीबतों से गुजरीं महिमा चौधरी

​महिमा चौधरी ने अपनी जिंदगी में कई मुसीबतों का सामना किया है। ब्रेस्ट कैंसर के साथ-साथ एक्ट्रेस भयानक एक्सीडेंट तक का शिकार हो चुकी हैं।​

Credit: instagram

24 साल पहले हुई थी घटना

​महिमा चौधरी का 24 पहले कार एक्सीडेंड हुआ था, जिसमें वह मौत की कगार पर पहुंच गई थीं। इस हादसे ने उनका पूरा चेहरा बर्बाद कर दिया था।​

Credit: instagram

एक्सीडेंट का करियर पर पड़ा असर

​महिमा चौधरी के इस एक्सीडेंट का उनके करियर पर भी असर पड़ा। चेहरा खराब होने के कारण उन्हें कई बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था।​

Credit: instagram

लोग बनाते थे तरह-तरह की बातें

​महिमा चौधरी को लोगों ने दरकिनार कर दिया था। इतना ही नहीं, वे उनके लिए तरह-तरह की टिप्पणियां तक करने लगे थे।​

Credit: instagram

अजय देवगन बने मसीहा

​इस मुश्किल दौर में अजय देवगन, महिमा चौधरी के लिए मसीहा बने। उन्होंने एक्ट्रेस की हर संभव मदद की।​

Credit: instagram

महिमा का कराया इलाज

​अजय देवगन ने महिमा चौधरी का अच्छे से अच्छे डॉक्टर के पास इलाज कराया, साथ ही एक्सीडेंट की बात लोगों से भी छुपाकर रखी।​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साउथ की इन 7 सुपरहिट मूवीज को धूल चटाएगी Pushpa 2, पैरों तले रौंदेगी बड़े-बड़े रिकॉर्ड

ऐसी और स्टोरीज देखें