नागिन के सबसे पहले सीजन में मौनी रॉय ने अहम किरदार किया था। मौनी को इस रोल से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।
सीजन 2 में मौनी के साथ अदा खान भी नागिन के किरदार में नजर आई थी।
करिश्मा तन्ना ने सीजन 3 में नागिन का रोल किया था।
सुरभि ने सीजन 3 में बेला नागिन बनकर सबका दिल जीत लिया था।
अनिता सीजन 3 में विष कन्या बनी थी।
निया नागिन शो के सीजन 4 में लीड रोल में थी।
हिना को सीजन 5 में नागिन के किरदार से खूब वाहवाही मिली थी।
तेजस्वी सीजन 6 में नागिन बनकर लोगों का दिल जीत रही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स