Jan 16, 2025
नायरा बनर्जी नागिन के रूप में बेहद खूबसूरत लगीं। वह इससे पहले पिशाचिनी बनकर टीवी पर धूम मचा चुकी हैं।
Credit: instagram
चाहत पांडे का ये लुक देखकर कहा जा सकता है कि वह 'नागिन 7' के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगी।
काली नागिन के लुक के अलावा चाहत पांडे के ऊपर ये लुक भी खूब जच रहा है। कई फैंस ने भी कहा कि चाहत पांडे को एक बार नागिन में हाथ आजमाना चाहिए।
नागिन के तौर पर 'बिग बॉस 18' की ईडन रोज का ये लुक काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस लुक की भी तारीफ करते दिखाई दिये।
'बिग बॉस 18' की ईशा सिंह भी नागिन 7 के लिए परफेक्ट रहेंगी। वह पहले भी एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो कर चुकी हैं।
एलिस कौशिक ने हर रोल बखूबी अदा किया है। नागिन के रूप में भी एलिस कौशिक धूम मचा सकती हैं।
'बिग बॉस 18' फेम कशिश कपूर अभी तक किसी भी एक्टिंग प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं। लेकिन नागिन का ये लुक उनपर भी सूट कर रहा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स