Jan 16, 2025

Naagin 7: नागिन बहन जहर उगलेंगी BB 18 की ये हसीनाएं! लुक्स देख एकता कपूर भी होंगी फ्लैट

ashna malik

नायरा बनर्जी

नायरा बनर्जी नागिन के रूप में बेहद खूबसूरत लगीं। वह इससे पहले पिशाचिनी बनकर टीवी पर धूम मचा चुकी हैं।

Credit: instagram

चाहत पांडे

चाहत पांडे का ये लुक देखकर कहा जा सकता है कि वह 'नागिन 7' के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगी।

Credit: instagram

जबरदस्त लगीं चाहत पांडे

काली नागिन के लुक के अलावा चाहत पांडे के ऊपर ये लुक भी खूब जच रहा है। कई फैंस ने भी कहा कि चाहत पांडे को एक बार नागिन में हाथ आजमाना चाहिए।

Credit: instagram

ईडन रोज

नागिन के तौर पर 'बिग बॉस 18' की ईडन रोज का ये लुक काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस लुक की भी तारीफ करते दिखाई दिये।

Credit: instagram

ईशा सिंह

'बिग बॉस 18' की ईशा सिंह भी नागिन 7 के लिए परफेक्ट रहेंगी। वह पहले भी एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो कर चुकी हैं।

Credit: instagram

एलिस कौशिक

एलिस कौशिक ने हर रोल बखूबी अदा किया है। नागिन के रूप में भी एलिस कौशिक धूम मचा सकती हैं।

Credit: instagram

कशिश कपूर

'बिग बॉस 18' फेम कशिश कपूर अभी तक किसी भी एक्टिंग प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं। लेकिन नागिन का ये लुक उनपर भी सूट कर रहा है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दिमाग की नसें फाड़ देने का दम रखती हैं विजय सेतुपती की ये फिल्में, तीसरे वाली है खतरनाक​

ऐसी और स्टोरीज देखें