Jan 11, 2025

Naagin 7: शेषनाग बन कतई जहर लगे TV के ये हैंडसम हंक, एकता कपूर के शो से वायरल हुआ लुक!

ashna malik

नमिक पॉल

नमिक पॉल ने कई सुपरनैचुरल शो किये हैं। अगर वह एकता कपूर के 'नागिन 7' में शेषनाग बनते हैं तो बहुत डैशिंग लगेंगे।

Credit: Instagram-thelaalchaand

सिंबा नागपाल

सिंबा नागपाल एकता कपूर के 'नागिन 6' का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन अगर वह दोबारा नाग बन शो का हिस्सा बनते हैं तो बेहद कमाल की बात होगी।

Credit: Instagram-thelaalchaand

तुषार खन्ना

एक्टर तुषार खन्ना की ये फोटो भले ही एडिट की हुई है। लेकिन अगर उन्हें 'नागिन 7' में शेषनाग बनाया जाता है, तो वह बहुत खूब लगेंगे।

Credit: Instagram-thelaalchaand

अंकित सिवाच

टीवी एक्टर अंकित सिवाच बेहद डैशिंग हैं। वहीं 'नागिन 7' के लिए शेषनाग के लुक में वह कमाल के लगे।

Credit: Instagram-thelaalchaand

अंकित मोहन

अंकित मोहन कई टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं। 'नागिन 7' में अगर उन्हें नागराज का रोल मिलता है तो क्या ही कहना होगा।

Credit: Instagram-thelaalchaand

जैन इमाम

'नागिन 7' में अगर जैन इमाम शेषनाग बनते हैं तो टीआरपी रॉकेट की तरह आसमान में जाएगी। शेषनाग का ये लुक भी उनपर खूब जच रहा है।

Credit: Instagram-thelaalchaand

अविनाश मिश्रा

अविनाश मिश्रा की ये फोटो एडिट की हुई है। लेकिन अगर वह 'नागिन 7' का हिस्सा बनते हैं तो फैंस की खुशी अलग स्तर पर होगी।

Credit: Instagram-thelaalchaand

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नए लुक में आयशा खान ने श्रद्धा कपूर को किया फेल, फिगर देख डोला फैंस का मन

ऐसी और स्टोरीज देखें