Jun 5, 2023

BY: प्रियंका झा

​ZHZB से सारा ने की धमाकेदार वापसी, अब इन 5 फिल्मों से बनेंगी NO.1 एक्ट्रेस

​सारा अली खान

सारा अली खान ने बॉ​लीवुड में साल 2018 में केदारनाथ से डेब्यू किया था।

Credit: sara-ali-khan-instagram

जरा हटके जरा बचके

सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Credit: sara-ali-khan-instagram

जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। फिल्म ने अब तक 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Credit: sara-ali-khan-instagram

मेट्रो इन डिनो

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर साथ में मेट्रो इन डिनो में नजर आएंगे।

Credit: sara-ali-khan-instagram

ऐ मेरे वतन

सारा अली खान की ऐ मेरे वतन एक देशभक्ति फिल्म है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Credit: sara-ali-khan-instagram

मर्डर मुबारक

सारा अली खान और अर्जन कपूर पहली बार साथ में मर्डर मुबारक में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये एक हॉरर कॉमेडी है।

Credit: sara-ali-khan-instagram

नखरेवाली

सारा और आनंद एल राय अतरंगी रे के बाद नखरेवाली में साथ काम करेंगे।

Credit: sara-ali-khan-instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ZHZB बनी सारा की 4th हाईएस्ट फर्स्ट वीकेंड ओपनर,केदारनाथ-लव आजकल से रह गई पीछे

ऐसी और स्टोरीज देखें