टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 8, 2023
गुरु मां अनुपमा को अपने अमेरिका के गुरुकुल का उत्तराधिकारी घोषित करती है और अनुपमा की आरती उतारकर उसे चाबी देती है।
Credit: Star-Plus
गुरु मां अनुपमा की तारीफ करते हुए कहती है कि अनुपमा में बहुत ज्यादा काबिलियत है, वह अपने जीवन में बहुत कुछ कर सकती है।
Credit: Star-Plus
गुरु मां से अनुपमा की तारीफ सुनकर सभी बहुत खुश हो जाते हैं और अनुपमा पर फूलों की बारिश करने लगते हैं।
Credit: Star-Plus
बा गुरु मां को कहती है कि आप अनुपमा को अमेरिका से जल्दी भेज देना वो कितना ही डांस करेगी, गुरु मां इसके जवाब में कहती है कि इसका फैसला तो अनुपमा खुद करेगी।
Credit: Star-Plus
अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद नकुल को गुरु मां पर गुस्सा आता है। वह अकेले में जाकर अनुपमा के खिलाफ बड़बड़ाने लगता है।
Credit: Star-Plus
वनराज नकुल को गुस्से में देखता है वह सुनने की कोशिश करता है लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आता है।
Credit: Star-Plus
आगे शो में दिखाया जाएगा कि नकुल के गुस्से की आग इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी कि वह अनुपमा को बर्बाद करने की कोशिश करेगा।
Credit: Star-Plus
अनुज अनुपमा की तारीफ करता है और इसका हौसला बढ़ाते हुए कहता है कि अनुपमा तुम बहुत स्ट्रांग हो और अपनी लाइफ में सब कुछ कर सकती हो।
Credit: Star-Plus
आगे एपिसोड में समर डिंपी की शादी में चार चांद लगाने मशहूर सिंगर कुमार सानू की एंट्री होगी।कुमार सानू के गानों पर हर कोई थिरकता नजर आएगा।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स