​ANUPAMA TWIST: अनुपमा की जिंदगी बर्बाद कर देगा नकुल,शो में होगी इस स्टार की धांसू एंट्री​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 8, 2023

​अनुपमा को दी चाबी​

गुरु मां अनुपमा को अपने अमेरिका के गुरुकुल का उत्तराधिकारी घोषित करती है और अनुपमा की आरती उतारकर उसे चाबी देती है।

Credit: Star-Plus

​गुरु मां ने की तारीफ​

गुरु मां अनुपमा की तारीफ करते हुए कहती है कि अनुपमा में बहुत ज्यादा काबिलियत है, वह अपने जीवन में बहुत कुछ कर सकती है।

Credit: Star-Plus

​खुश हुआ पूरा परिवार​

गुरु मां से अनुपमा की तारीफ सुनकर सभी बहुत खुश हो जाते हैं और अनुपमा पर फूलों की बारिश करने लगते हैं।

Credit: Star-Plus

​गुरु मां और बा की हुई बहस​

बा गुरु मां को कहती है कि आप अनुपमा को अमेरिका से जल्दी भेज देना वो कितना ही डांस करेगी, गुरु मां इसके जवाब में कहती है कि इसका फैसला तो अनुपमा खुद करेगी।

Credit: Star-Plus

​नकुल के मन में आया जहर​

अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद नकुल को गुरु मां पर गुस्सा आता है। वह अकेले में जाकर अनुपमा के खिलाफ बड़बड़ाने लगता है।

Credit: Star-Plus

​सुन लेगा वनराज .

वनराज नकुल को गुस्से में देखता है वह सुनने की कोशिश करता है लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आता है।

Credit: Star-Plus

​बदला लेगा नकुल​

आगे शो में दिखाया जाएगा कि नकुल के गुस्से की आग इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी कि वह अनुपमा को बर्बाद करने की कोशिश करेगा।

Credit: Star-Plus

​अनुज ने बढ़ाया अनुपमा का हौसला​

अनुज अनुपमा की तारीफ करता है और इसका हौसला बढ़ाते हुए कहता है कि अनुपमा तुम बहुत स्ट्रांग हो और अपनी लाइफ में सब कुछ कर सकती हो।

Credit: Star-Plus

​शो में होगी इस स्टार की धांसू एंट्री​

आगे एपिसोड में समर डिंपी की शादी में चार चांद लगाने मशहूर सिंगर कुमार सानू की एंट्री होगी।कुमार सानू के गानों पर हर कोई थिरकता नजर आएगा।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बिजनेसमैन संग 7 फेरे लेकर बॉलीवुड से फुर्र हुई ये हीरोइन​

ऐसी और स्टोरीज देखें