Mar 11, 2024
भानु अथैया ने 55वें ऑस्कर अवॉर्ड में कॉस्ट्युम डिजाइनिंग के लिए जीत दर्ज की थी।
Credit: instagram
एआर रहमान को 'स्लमडॉग मिलियनेयर' मूवी की खातिर दो ऑस्कर अवॉर्ड हासिल हुए थे।
रेसुल पूकुट्टी को भी 'स्मलडॉग मिलियनेयर' मूवी की खातिर ऑस्कर मिला था। वह साउंड इंजीनियर हैं।
गुलजार को 2008 में 'जय हो' गाने के लिए ऑस्कर से नवाजा गया था।
गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसालवेज को 'द एलीफेंट विस्फर्स' के लिए ऑस्कर मिला है।
सत्यजीत रे को सिनेमा में योगदान के लिए 1992 में ऑस्कर से नवाजा गया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स