May 2, 2024

करीना ने सेलीब्रेट किया ननद सबा का बर्थडे, तैमूर-जेह ने किया धूम-धड़ाका

Times Now

सबा पटौदी की जन्मदिन की पार्टी

सोहा अली खान ने हाल ही में अपनी बहन सबा पटौदी के जन्मदिन समारोह की झलकियां साझा की।

Credit: Instagram

पटौदी परिवार

तस्वीरों में सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आए।

Credit: Instagram

बेबो की झलक

करीना ने पार्टी में सोहा की बेटी को गले लगाया, जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

Credit: Instagram

सोहा की बेटी ने चोरी से काटा केक

सोहा अली खान की बेटी ने चुपके से बुआ का केक काटा। उनकी ये फोटो काफी पसंद की जा रही है।

Credit: Instagram

सबा ने घर के बच्चों संग काटा केक

सबा अली खान ने खानदार के सभी बच्चों के साथ अपने बर्थडे का केक काटा था।

Credit: Instagram

पटौदी खानदान में सब हैं गुड लुकिंग

सबा के बर्थडे पर परिवार के सभी लोग स्टनिंग लग रहे थे।

Credit: Instagram

सबा के बारे में

ज्वेलरी डिजाइनर सबा को उनके कम चर्चित जीवनशैली के लिए जाना जाता है। भले ही वह प्रमुख पटौदी परिवार में जन्मी हो लेकिन लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: 4 करोड़ की कीमत में बना है ममूट्टी और दुल्कर सलमान का आलीशान घर, तस्वीरें देख होंगे हैरान