Jan 28, 2023
शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के चौथे दिन शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर #asksrk सेशन और फैंस के फिल्म से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए।
Credit: twitter
एक फैन ने पूछा, 'पठान का पब्लिक रिस्पॉन्स देखकर कैसा लग रहा है?' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'नाचों, गाओ, हंसो, क्या पता कल ना हो... लेकिन सब करो थोड़ा प्यार से।'
Credit: twitter
एक अन्य फैन ने पूछा, 'पठान देखकर अबराम रिस्पॉन्स कैसा रहा?' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं पता कैसा लेकिन उसने कहा पापा ये सब कर्मा है। तो मैं इसमें विश्वास करता हूं।'
Credit: twitter
एक फैन ने पूछा, 'पठान के रिकॉर्ड देखने के बाद आपको कैसा लग रहा है?' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'हा हा लगता है अब गांव वापस चला जाऊं।'
Credit: twitter
एक फैन ने पूछा, 'सर आप बाहर कब आओगे?' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'भाई अब तो सालों बाद थिएटर में घुसा हूं... थोड़ी देर अंदर ही रहूंगा।'
Credit: twitter
एक फैन ने पूछा, 'मुझसे लड़की नहीं पटती है, कुछ टिप्स दे दो।' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'अभी टाइम नहीं है टिप्स के लिए... अभी देश का सवाल है।'
Credit: twitter
एक फैन ने पूछा, 'ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा। गया था टाइगर का फैन बनकर, आया पठान का फैन बनकर।' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'टाइगर का तो मैं भी फैन हूं भाई... बस उनके साथ मुझे भी दिल में रखो बस।'
Credit: twitter
एक फैन ने पूछा, 'सर पठान तो हिट हो गई लेकिन सलमान खान का मुकाबला नहीं कर पाओगे बॉक्स ऑफिस पर।' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'सलमान भाई को क्या कहते हैं आज कल यंग लोग... वह तो हमेशा से ही महान रहे हैं।'
Credit: twitter
शाहरुख खान ने शनिवार को अपने फैंस से बात की है। 'पठान' एक्टर ने #asksrk सेशन के दौरान अपने फैंस से बात की और उनके कई सवालों के जवाब दिए।
Credit: twitter
Thanks For Reading!
Find out More