Dec 18, 2024

Cinema: जब माधुरी दीक्षित के इस गाने को लेकर मचा था बवाल, दूरदर्शन ने कर दिया था बैन

Times Now Digital

फिल्म 'खलनायक' का गाना

1993 में आई फिल्म 'खलनायक' का गाना 'चोली के पीछे क्या है ' पर बवाल मच गया था।

Credit: instagram

डबल मीनिंग के कारण विरोध

इस आइटम सॉन्ग को डबल मीनिंग के कारण काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।

Credit: instagram

दूरदर्शन ने कर दिया था बैन

इस गाने को लेकर लोगों का विरोध इतना बढ़ गया था कि दूरदर्शन और आकाशवाणी ने इसे बैन कर दिया था।

Credit: instagram

बोल्ड डांस

सुभाष घई की इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने काफी बोल्ड डांस किया था।।

Credit: instagram

विवाद के कारण मिला था फायदा

कॉन्ट्रोवर्सी के चक्कर में इस गाने की एक लाख से ज्यादा कैसेट बिक गई थीं।

Credit: instagram

राजस्थानी लोकगीत है

दरअसल, ये गाना एक राजस्थानी लोकगीत है जिसे राजस्थान में होने वाली शादियों में गाया जाता है।

Credit: instagram

आनंद बख्शी ने लिखा था गाना

इस आइकॉनिक गाने को फेमस सिंगर आनंद बख्शी ने लिखा था। इसे अल्का याग्निक ने गाया था।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Bigg Boss को ठेंगे पर रखते हैं ये सितारे, सरेआम उधेड़ चुके हैं मेकर्स की बखिया