Jan 9, 2025

नागिन के अवतार में खूब जचीं ये 7 TV हसीनाएं, सीजन 7 के लिए दिया एकता कपूर को ऑडिशन!

ashna malik

जेनिफर विंगेट

नागिन के अवतार में जेनिफर विंगेट बेहद खूबसूरत लगीं। अगर वो शो का हिस्सा बनती हैं तो इसकी टीआरपी नंबर 1 होगी।

Credit: instagram-thelaalchaand

जिया शंकर

जिया शंकर का नागिन का लुक जबरदस्त लगा। बता दें कि वह पहले भी सुपरनैचुरल शो का हिस्सा रह चुकी हैं।

Credit: instagram-thelaalchaand

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी का लुक तारीफ के लायक रहा। लोग 'नागिन 7' में उन्हें लीड रोल में देखने के लिए बेताब हैं।

Credit: instagram-thelaalchaand

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय जिस भी किरदार में नजर आती हैं, उससे छा जाती हैं। 'नागिन' के लुक में भी ईशा मालवीय का अंदाज जबरदस्त रहा।

Credit: instagram-thelaalchaand

रिद्धिमा पंडित

रिद्धिमा पंडित टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। नागिन के अवतार में उनका लुक और भी कमाल लगा।

Credit: instagram-thelaalchaand

नायरा बनर्जी

नायरा बनर्जी भी नागिन के लुक में जबरदस्त लगीं। बता दें कि वह टीवी पर पिशाचिनी भी बन चुकी हैं, जिसमें वह खूबसूरत लगी थीं।

Credit: instagram-thelaalchaand

आलीशा पंवार

आलीशा पंवार ने भी अपना हर एक किरदार बखूबी निभाया है। अगर वह नागिन के रोल में आती हैं तो बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Credit: instagram-thelaalchaand

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रेड ड्रेस पहन लाल गुलाब सी खिली राशा थडानी, चेहरे पर दिखा चांद सा ग्लो

ऐसी और स्टोरीज देखें