Jun 14, 2023

Ram Charan-Upasana Love Story: कॉलेज में उपासना से लड़े थे राम चरण के नैना, यूं लिए 7 फेरे

अभिषेक गुप्ता

एक्टर रामचरण और उनकी पत्नी ने 14 जून 2023 को 11वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आइए, जानते हैं दोनों की दिलचस्प प्रेम कहानी के बारे में, जो कॉलेज से शुरू हुई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दरअसल, दोनों कॉलेज में मिले थे और वहीं उपासना से उनके नैन लड़े थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, वे उस दौरान कैजुअल कॉलेज बडी थी, जिसके बाद वे बेस्ट फ्रेंड बन गए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मगधीरा की शूटिंग के दौरान वह उपासना को खासा मिस किया करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस फिल्म की शूटिंग के बाद रामचरण-उपासना ने एक दूसरे को डेट किया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, यह रिलेशनशिप तब डिस्टैंस मोड में चल रहा था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आगे 11 दिसंबर, 2011 को हैदराबाद के टेंपल ट्री फार्म में दोनों की सगाई हुई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बाद में 14 जून, 2012 को उनकी शादी हुई और फिलहाल वे जुबली हिल्स में रहते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गैर-औरत पर नजर नहीं डालते ये 10 सितारे, पत्नियों पर लुटाते हैं बेशुमार प्यार

ऐसी और स्टोरीज देखें