Dec 8, 2022

कौन हैं ये एक्ट्रेस जिसके पैर को चूमते दिखे राम गोपाल वर्मा

प्रियंका झा

ट्रोल हुए राम गोपाल वर्मा

एक जमाना था जब एक्टर्स राम गोपाल वर्मा के साथ काम करना चाहते थे। राम गोपाल वर्मा अपनी हरकतों की वजह से अक्सर ट्रोल हो जाते हैं।

Credit: ashu_uuu-instagram

एक्ट्रेस के पैरों में पड़े दिखे राम गोपाल

राम गोपाल वर्मा इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस आशु रेड्डी के पैरों में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के पैर को किया किस। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

Credit: ashu_uuu-instagram

एक्ट्रेस के पैर को किया किस

राम गोपाल वर्मा की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस?

Credit: ashu_uuu-instagram

कौन हैं आशू रेड्डी?

आशू रेड्डी Dallas बेस्ड सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। वो पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं। आशू अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Credit: ashu_uuu-instagram

राम गोपाल संग अक्सर शेयर करती हैं वीडियो

आशू रेड्डी को इंस्टा पर 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने चैनल पर राम गोपाल वर्मा संग वीडियो शेयर करती हैं।

Credit: ashu_uuu-instagram

साउथ की जूनियर सामंथा कहते हैं फैंस

आशू को उनके फैंस साउथ की जूनियर सामंथा कहते हैं। आशू ने साल 2018 में फिल्म चल मोहन रंगा से डेब्यू किया था। उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा।

Credit: ashu_uuu-instagram

तेलुगू बिग बॉस में आ चुकी हैं नजर आशू

आशू इन दिनों तेलुगू इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वो तेलुगू बिग बॉस के तीसरे सीजन में नजर आई थीं। हालांकि उनका सफर बहुत लंबा नहीं था।

Credit: ashu_uuu-instagram

पवन कल्याण की बड़ी फैन हैं आशू

आशू साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुत बड़ी फैन है। एक्ट्रेस ने अपनी पीठ पर पवन कल्याण के नाम का टैटू भी बनवाया है। वो उन्हें भगवान मानती हैं।

Credit: ashu_uuu-instagram

बेहद हॉट है आशू

आशू रेड्डी अक्सर अपनी ग्लैमरस और सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

Credit: ashu_uuu-instagram

Thanks For Reading!

Next: सैफ ने बीच सड़क पर करीना को किया किस, देखें वायरल पिक्स