Jan 2, 2025

रणबीर आलिया ने किया KISS तो चिढ़ गई बेटी राहा, दिया ऐसा एक्सप्रेशन

Rahul Sharma

राहा ने पापा संग मनाया न्यूईयर

रणबीर कपूर नए साल का जश्न मनाने के लिए पूरे परिवार के साथ विदेश गए थे।

Credit: Alia-Instagram

मां की गोद में मिला राहा को सुकून

राहा कपूर अपनी मां आलिया की गोद में सनसेट का मजा उठाती दिखाई दीं।

Credit: Alia-Instagram

आलिया ने ली सनकिस्ड सेल्फी

अदाकारा आलिया भट्ट ने नए साल के मौके पर सनकिस्ड सेल्फी ली, जिसमें उनका चेहरा काफी ग्लो कर रहा है।

Credit: Alia-Instagram

मां-पापा के साथ बेखबर दिखीं राहा

जब राहा मां-पापा के साथ होती हैं तो सबसे ज्यादा खुश और बेखबर होती हैं। ये तस्वीर इस बात की गवाही दे रही है।

Credit: Alia-Instagram

आलिया ने ली मां संग सेल्फी

आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान की परछायी हैं। दोनों की ये प्यारी सेल्फी इस बात का सबूत है।

Credit: Alia-Instagram

सासु मां संग भी जमाया रंग

नए साल के मौके पर आलिया भट्ट सासु मां संग सेल्फी लेने से कैसे पीछे रह जातीं। ननद रिद्धिमा संग भी उनकी जोड़ी हिट है।

Credit: Alia-Instagram

Thanks For Reading!

Next: स्त्री हॉरर यूनिवर्स की 8 फिल्में हुईं अनाउंस, महायुद्ध होने में लगेंगे 4 साल