Mar 20, 2024
करीना कपूर ने खुद बताया था कि प्रेग्नेंसी में सैफ ने उन्हें हाथों-हाथ लिया हुआ था। वह एक आवाज पर करीना के पास हाजिर होते थे।
Credit: instagram
काजोल की दूसरी प्रेग्नेंसी के वक्त अजय देवगन ने छह महीने की छुट्टी ही ले ली थी और उनका खूब ख्याल रखा था।
Credit: instagram
शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके लिए उठ-उठकर रात को खाना भी बनाया था।
Credit: instagram
करण सिंह ग्रोवर ने बिल्कुल शहजादी की तरह पत्नी का ख्याल रखा। जब भी बिपाशा को परेशानी होती या वो रोतीं तो करण उन्हें गले लगाकर शांत करने की कोशिश करते।
Credit: instagram
देबिना की प्रेग्नेंसी में गुरमीत ने भी उनका खूब ख्याल रखा। कई बार वह बीवी को सैंडल या जूते पहनाते भी नजर आए। उन्होंने एक्सरसाइज में भी देबिना की मदद की।
Credit: instagram
गौरी खान की प्रेग्नेंसी में शाहरुख ने उनका खूब ख्याल रखा। यहां तक कि जब पहले बच्चे की डिलीवरी में गौरी की हालत खराब हुई तो वह अपने बच्चे को ही भूल गए थे और गौरी को बचाने के लिए दुआएं मांगने लगे थे।
Credit: instagram
रणवीर सिंह को लेकर खबर है कि दीपिका पादुकोण का ख्याल रखने के लिए वह पैटरनिटी लीव ले रहे हैं। बता दें कि पिता बनने की बात से रणवीर की खुशी सातवें आसमान पर है।
Credit: instagram
आलिया भट्ट ने बताया था कि प्रेग्नेंसी में रणबीर उनके पैर नहीं दबाते थे, बल्कि उससे ज्यादा करते थे। रणबीर ने आलिया को स्पेशल फील कराने की भी खूब कोशिशें की।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More