ऊई अम्मा गाना हुआ रिलीज

archana vashisht

Jan 5, 2025

लाल घाघरे में किया डांस

राशा थड़ानी ने लाल घाघरा पहनकर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं। राशा का ये डांस जमकर वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

बेहद हसीन लग रही थी राशा

इस गाने में राशा के मेकअप से लेकर उसकी ज्वेलरी तक हर चीज कमाल की लग रही थी। इस गाने में राशा से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था।

Credit: Instagram

सुहाना-खुशी का करियर कच्चा चबाने आ गई राशा थड़ानी, डांस नहीं तबाही बोल रहे हैं लोग

Credit: Instagram

जबरदस्त एक्सप्रेशन

राशा ने इस में बेहतरीन एक्स्प्रेशन दिए हैं। राशा का ये डांस देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Credit: Instagram

स्टारकिड्स का करियर खा जाएगी राशा

गाने को देखने के बाद फैंस का कहना है कि वह सुहाना खान और खुशी कपूर जैसे स्टारकिड्स का करियर कच्चा खा सकती है।

Credit: Instagram

मां रवीना की लग रही है कॉपी

इस गाने में राशा अपनी मां रवीना टंडन की कॉपी लग रही है। बता दें कि एक्ट्रेस फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पति जहीर संग सिडनी में रोमांटिक हुईं सोनाक्षी सिन्हा, तस्वीरें देख ट्रोल्स को हुई जलन

ऐसी और स्टोरीज देखें