​डाइवोर्स के बाद अकेले जिंदगी काट रहे हैं TV के ये सितारे​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 24, 2023

​रश्मि देसाई​

रश्मि की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई नंदीश संधू से तलाक लेने के बाद अभिनेत्री अकेली हैं।

Credit: Instagram

​सारा खान .

टीवी एक्टर्स सारा अली मर्चेंट से रिश्ता तोड़ने के बाद सिंगलहुड एंजॉय कर रही हैं ।

Credit: Instagram

​राकेश बापत​

राकेश ने रिद्धि डोगरा के बाद किसी को अपना जीवनसाथी नहीं चुना।

Credit: Instagram

​श्वेता तिवारी​

श्वेता भी तलाक के बाद दो बच्चों की सिंगल मदर हैं और अकेली रह रही हैं।

Credit: Instagram

​जेनिफर विंगेट​

जेनिफर ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, करण से डाइवोर्स के बाद जेनिफर ने किसी को अपनी लाइफ में आने नहीं दिया।

Credit: Instagram

​स्नेहा वाघ​

स्नेहा ने दो बार शादी की लेकिन दोनों ही शादी टिक नहीं पाई अब एक्ट्रेस अकेली रह रही है।

Credit: Instagram

​डेलनाज ईरानी​

डेलनाज ने राजीव पॉल से शादी की थी दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया, अब एक्ट्रेस सिंगल हैं।

Credit: Instagram

​वाहबिज दोराबजी​

वाहबिज ने विवियन डासना से शादी की थी अब दोनों का तलाक हो गया है। एक्ट्रेस का नाम उसके बाद किसी और के साथ नहीं जुड़ा।

Credit: Instagram

​आमिर अली​

आमिर ने संजीदा शेख से तलाक के बाद अकेले रहने का फैसला किया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​शूटिंग के बाद सेट पर खूब मस्ती करती है अनुपमा की टीम​