Jan 11, 2025

लाल ड्रेस में खिला रवीन टंडन की लाडली राशा का चेहरा, फिगर ने देख हर कोई ठहरा

Abhay

फेस पर दिखा ग्लो

नए लुक में राशा थडानी के फेस पर ग्लो देखने को मिला।

Credit: Instagram

राशा ने दिए पोज

राशा थडानी फोटोज के लिए पैप्स को पोज देती नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

हाथों में पहन रखी थी रिंग

राशा थडानी इस तस्वीर में अपने हाथों में कई रिंग्स पहने नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

कमाल का है फिगर

राशा थडानी के लुक के साथ-साथ फिगर भी कमाल का है।

Credit: Instagram

अदाओं ने बनाया दीवाना

राशा थडानी की प्यारी-प्यारी अदाएं लोगों को उनका दीवाना बना रही हैं।

Credit: Instagram

खोल रखे थे बाल

राशा थडानी इस तस्वीर में अपने बालों को खोले हुए नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

लोगों ने बताया मां की कॉपी

राशा थडानी के इस लुक को देखने के बाद हर कोई उन्हें मां रवीना टंडन की कॉपी बता रहे हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Hoichoi Suspense:मष्तिष्क को सोचने पर मजबूर कर देंगी ये थ्रिलर सीरीज, अंत हिला देगा दिमाग