जबरन KISS का शिकार हुई थी Rekha और Deepika Padukone, मिट्टी में मिल गई थी इज्जत

Poonam Shukla

Dec 26, 2024

दीपिका पादुकोण को जबरदस्ती किस

एक इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण को 'फाइंडिंग फैनी' के निर्देशक होमी अदजानिया ने किस कर दिया था।

Credit: instagram

‘रेखाः द अटोल्ड स्टोरी’

रेखा भी जबरन किस का शिकार हो चुकी हैं। रेखा ने इस बात का खुलासा ‘रेखाः द अटोल्ड स्टोरी’ मे किया था।

Credit: instagram

कब हुआ था ये हादसा

रेखा ने जब बंगाली फिल्म अंजना सफर में काम किया तब एक्ट्रेस के साथ ये घटना हुई थी।

Credit: instagram

कौन था एक्टर

इस फिल्म में बिश्वजीत चटर्जी लीड रोल में थे। विश्वजीत उस समय 33 साल के थे।

Credit: instagram

रेखा के आंखों से आ गए थे आंसू

विश्वजीत ने उन्हें जबरन किस किया था। इससे अनजान रेखा बुरी तरह रो पड़ीं थी।

Credit: instagram

निर्देशक नहीं बोल रहे थे कट

रेखा ने बताया था कि शूटिंग के दौरान निर्देशक ‘कट’ भी नहीं बोल रहे थे और बिस्वजीत रुक भी नहीं रहे थे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: cinema: इस फिल्म के नाम है बॉलीवुड के सबसे लंबे गाने का रिकॉर्ड

ऐसी और स्टोरीज देखें