Sep 17, 2024
आज रूपाली गांगुली पति अश्विन के जन्मदिन के लिए वैष्णू माता के मंदिर पहुंची है।
Credit: Instagram
अश्विन पहले एक फिल्ममेकर थे ऐसे में रूपाली गांगुली उनके प्रोजेक्ट की मॉडेल थी।
रूपाली गांगुली को देख अश्विन ने तुरंत शादी से बुढ़ापे तक का प्लान बना लिया था।
साल 2013 में रूपाली गांगुली और अश्विन वर्मा ने सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए।
कई बार इंटरव्यू के दौरान रूपाली गांगुली बता चुकी हैं की अश्विन ही अब घर और बेटे को संभालते हैं और वो काम करती हैं।
रूपाली गांगुली आज अपनी सारी शोहरत की वजह पति अश्विन वर्मा को मानती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स