Sep 17, 2024

रूपाली गांगुली को देखते ही आश्विन ने संजो लिए थे सपने, बुढ़ापे तक का बना लिया था प्लान

Khushboo Dogra

रूपाली गांगुली ने मनाया पति अश्विन का जन्मदिन

आज रूपाली गांगुली पति अश्विन के जन्मदिन के लिए वैष्णू माता के मंदिर पहुंची है।

Credit: Instagram

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

अश्विन पहले एक फिल्ममेकर थे ऐसे में रूपाली गांगुली उनके प्रोजेक्ट की मॉडेल थी।

Credit: Instagram

पहली नजर में दिल हार बैठे थे अश्विन

रूपाली गांगुली को देख अश्विन ने तुरंत शादी से बुढ़ापे तक का प्लान बना लिया था।

Credit: Instagram

अश्विन-रूपाली की शादी

साल 2013 में रूपाली गांगुली और अश्विन वर्मा ने सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए।

Credit: Instagram

अश्विन ने संभाली घर की जिम्मेदारी

कई बार इंटरव्यू के दौरान रूपाली गांगुली बता चुकी हैं की अश्विन ही अब घर और बेटे को संभालते हैं और वो काम करती हैं।

Credit: Instagram

रूपाली गांगुली की रीढ़ की हड्डी हैं अश्विन

रूपाली गांगुली आज अपनी सारी शोहरत की वजह पति अश्विन वर्मा को मानती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शादी के दिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे रुपाली गांगुली के पति, जल्दबाजी में हुए 7 फेरे

ऐसी और स्टोरीज देखें