शादी के दिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे रुपाली गांगुली के पति, जल्दबाजी में हुए 7 फेरे
ashna malik
रुपाली ने किया था अश्विन को प्रपोज
रुपाली गांगुली ने बताया कि शादी के लिए अश्विन के वर्मा ने नहीं बल्कि खुद रुपाली ने उन्हें प्रपोज किया था। दोनों की शादी बहुत ही जल्दबाजी में तय हुई थी।
Credit: instagram
शाम तक नहीं आए पंडित
रुपाली गांगुली ने बताया कि शादी के लिए जिन पंडित जी को बुलाया गया था, वो करीब शाम तक आए ही नहीं थे।
Credit: instagram
पुलिस के हत्थे चढ़ गए अश्विन
रुपाली गांगुली ने बताया कि शादी के दिन अश्विन के वर्मा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। दरअसल, वो 'नो एंट्री लेन' में गलती से घुस गए थे।
Credit: instagram
ऐसे छूटा अश्विन का पीछा
'नो एंट्री लेन' में एंट्री के बाद अश्विन के वर्मा को चालान देना पड़ा। इसके बाद जाकर पुलिस ने उन्हें छोड़ा था और वह किसी तरह शादी के मंडप में पहुंचे।
Credit: instagram
लेट आए पंडित जी ने किया ये काम
रुपाली गांगुली के मुताबिक, पंडित जी ने उनकी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर से ही मंत्र पढ़ना शुरू कर दिया था और एक्ट्रेस के फ्लैट तक वह मंत्र पढ़ते हुए ही आए।
Credit: instagram
इतने लोग बने मेहमान
रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा की शादी में कुल 99 लोग शामिल हुए। एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ ही मिनटों में उनकी शादी पूरी हो गई और वे पति-पत्नी बन गए।
Credit: instagram
शूटिंग के दौरान हुई थी मुलाकात
रुपाली गांगुली के मुताबिक, उनकी और अश्विन के वर्मा की मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी। यहां वह रुपाली गांगुली का 'बूढ़ा' अवतार देख उनपर दिल हार गए थे।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सच्ची घटना पर बनी हैं नेटफ्लिक्स की ये फिल्में, हर एक सीन कर देगा बैचेन