Feb 26, 2023

अपनी शादी में जमकर नाचे सचिन श्रॉफ, देखें वेडिंग एल्बम

Medha Chawla

सचिन-चांदनी का वरमाला

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने वाले एक्टर सचिन श्रॉफ ने शादी कर ली है। अब सचिन श्रॉफ की शादी की तस्वीरें की रस्मों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

Credit: instagram

सचिन की दूसरी शादी

सचिन श्रॉफ की शादी की जो तस्वीरें सामने आई है। उन तस्वीरों में एक्टर की पत्नी चांदनी बेहद प्यारी लग रही हैं। चांदनी की इन तस्वीरों को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।

Credit: instagram

शादी में डांस

सचिन ने अपनी शादी में जमकर डांस किया। इस तस्वीर में आप भी सचिन की खुशी साफ देख सकते हैं और वो बहुत प्यारे लग रहे हैं।

Credit: instagram

कौन हैं चांदनी

सचिन श्रॉफ ने इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर चांदनी संग 25 फरवरी को शादी की है। तो चलिए देखते है सचिन श्रॉफ की शादी की तस्वीरें।

Credit: instagram

बेहद खुश है कपल

इस तस्वीर में सचिन श्रॉफ और उनकी वाइफ बेहद खुश नजर आ रही हैं। सचिन श्रॉफ और चांदनी की इस तस्वीर को फैंस खूब शेयर कर रहे है।

Credit: instagram

शादी की रस्में

इस तस्वीर में सचिन श्रॉफ और चांदनी शादी की रस्में करते दिख रहे हैं। दोनों साथ में बहुत प्यार लग रहे हैं।

Credit: instagram

चेहरे पर झलकी खुशी

शादी के बाद सचिन और चांदनी बेहद खुश हैं। वरमाला पहने ये तस्वीर इस बात की गवाह है।

Credit: instagram

पत्नी के बारे में की बात

सचिन श्रॉफ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब पहली बार एक्टर ने शादी और दूसरी पत्नी चांदनी के बारे में बात की है।

Credit: instagram

गुम है... के सितारे

सचिन श्रॉफ की शादी में 'गुम है किसी के प्यार में' की स्टार कास्ट भी नजर आई थी।

Credit: instagram

रिलैक्स हैं सचिन

चांदनी से शादी करके सचिन श्रॉफ बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि अब वह बहुत रिलैक्स फील कर रहे हैं।

Credit: instagram

सचिन का हैप्पी स्पेस

सचिन ने कहा, 'मैं बहुत कंफर्टेबल, रिलैक्स और हैप्पी स्पेस में हूं। चांदनी को अपनी जिंदगी में पाकर मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। वह मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं।'

Credit: instagram

पहुंचे को-स्टार्स

सचिन की शादी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कास्ट भी शामिल हुई थी, इस वक्त वह इसी शो में वो तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: पाखी-विराट का असली रोमांस, जल उठे सई के फैन्स