सचिन श्रॉफ की कॉकटेल पार्टी में टीवी सितारों का मेला, बॉबी देओल भी आए नजर

Priyanka Jha

Feb 25, 2023

सचिन ने पत्नी संंग कट किया केक

कॉकटेल पार्टी में सचिन और चांदनी ने केक कट किया। इसी के साथ एक- दूसरे के साथ जमकर डांस किया।

Credit: instagram

कौन है सचिन की पत्नी

सचिन श्रॉफ इंटीरियर डिजाइनर चांदनी कोठी से शादी कर रहे हैं। 50 साल की उम्र में एक्टर ने अपनी जिंदगी में प्यार को दूसरा मौका दिया है।

Credit: instagram

ऑल ब्लैक लुक में दिखे सचिन

ऑल ब्लैक लुक में सचिन काफी हैंडसम लग रहे हैं। एक्टर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए काफी एक्साइटेड है।

Credit: instagram

सचिन ने दोस्त संग की जमकर मस्ती

एक्टर ने अपनी कॉकटेल पार्टी में सभी को - स्टार्स और दोस्तों को बुलाया था। कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Credit: instagram

गुम है किसी के प्यार में की स्टार कास्ट दिखी

सचिन की कॉकटेल पार्टी में गुम है किसी के प्यार में पूरी स्टार कास्ट नजर आईं। विराट और पाखी साथ में दिखाई दिए।

Credit: instagram

दोस्तों संग नजर आए सचिन श्रॉफ

सचिन श्रॉफ इस पार्टी में अपनी को-एक्टर्स के साथ नजर आ रहे हैं। कॉकटेल पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।

Credit: instagram

तारक मेहता की टप्पू सेना

कॉकटेल पार्टी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम नजर आईं। टप्पू सेना ने जमकर मस्ती की।

Credit: instagram

बॉबी देओल भी आए नजर

सचिन श्रॉफ की कॉकटेल पार्टी में एक्टर बॉबी देओल भी नजर आए। सचिन ने बॉबी के साथ आश्रम में काम किया है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टू पीस ड्रैस में प्रियंका लगीं हॉट तो सौंदर्या-शालीन आए साथ, देखें ‘बिग बॉस’ की पार्टी

ऐसी और स्टोरीज देखें