Jan 22, 2025
अभिनेता सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 में हुआ था। सैफ मियां बचपन से ही क्यूट थे।
Credit: Social Media/Celeb
भारत सरकार ने 70 के दशक में राजशाही खत्म करने का फैसला लिया था।
Credit: Social Media/Celeb
सैफ के जन्म से पहले उनके पिता नवाब कहलाए जाते थे लेकिन भारत सरकार के फैसले के बाद वो आम नागरिकों में गिने जाने लगे।
Credit: Social Media/Celeb
सैफ अली खान ने एक रिएलिटी शो में खुद इस बात का खुल���सा किया था कि उनके जन्म के साथ ही पिता से नवाबी वापस ले ली गई।
Credit: Social Media/Celeb
सैफ ने इस बात का खुलासा हंसी-हंसी में किया था लेकिन उनकी बातों में नवाबी जाने का दर्द साफ दिखाई दे रहा था।
Credit: Social Media/Celeb
ताजा खबर के अनुसार सैफ अली खान की पुश्तैनी जायदाद पर विवाद चल रहा है। भारतीय सरकार इसे अपने अंडर ले सकती है।
Credit: Social Media/Celeb
सुनने में आ रहा है कि सैफ अली खान की 15 हजार करोड़ की जायदाद पर विवाद चल रहा है, जिससे उनके परिवार का मालिकाना हक छिन सकता है।
Credit: Social Media/Celeb
सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले एक चोर ने हमला किया था, जिसके बाद वो लगातार खबरों में बने हुए हैं।
Credit: Social Media/Celeb
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स