मुसीबत में इन 7 TV स्टार्स के लिए मसीहा बने सलमान खान, एक ने तो नाम दिया 'फरिश्ता'

Mar 29, 2025

मुसीबत में इन 7 TV स्टार्स के लिए मसीहा बने सलमान खान, एक ने तो नाम दिया 'फरिश्ता'

ashna malik
कपिल शर्मा

​कपिल शर्मा​



​कपिल शर्मा का करियर ग्राफ जिस वक्त नीचे जा रहा था, सलमान खान ने उसे उठाने का काम किया। सलमान ने उनके शो को प्रोड्यूस किया, जिससे कपिल के करियर को सहारा मिला।



Credit: instagram

रेमो डिसूजा

​रेमो डिसूजा​



​रेमो डिसूजा को जिस वक्त हार्ट अटैक आया था, उस वक्त उनकी बीवी ने तुरंत सलमान खान को फोन किया। वहीं सलमान ने भी बगैर देर किये रेमो के परिवार की खूब मदद की।



Credit: instagram

मनवीर गुर्जर

​मनवीर गुर्जर​



​मनवीर गुर्जर की भी सलमान खान ने मदद की थी। सलमान खान ने अपनी फिल्म में मनवीर गुर्जर को रोल दिया था।


Credit: instagram

​गौतम गुलाटी​



​गौतम गुलाटी के करियर में एक वक्त ऐसा था जब उनके पास कोई काम नहीं था। ऐसे में सलमान खान ने उन्हें 'राधे' में रोल ऑफर किया।



Credit: instagram

You may also like

​पत्नी से हाईट में छोटे हैं ये बॉलीवुड स...
सुहाना खान ने साड़ी में प्रियंका चोपड़ा ...

​राखी सावंत​



​राखी सावंत ने सलमान खान को 'फरिश्ता' कहा था। दरअसल, सलमान ने राखी सावंत की मां की सर्जरी का बिल दिया था। यहां तक कि राखी के इलाज में भी मदद की थी।


Credit: instagram

​आसिफ शेख​



​आसिफ शेख एक वक्त पर काम न होने के कारण पाई-पाई के मोहताज हो गए थे। ऐसे में सलमान खान ने उनकी मदद की।


Credit: instagram

​कवि कुमार आजाद​



​सलमान खान ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉक्टर हाथी यानी कवि कुमार आजाद की बैरियाट्रिक सर्जरी में मदद की थी। उन्होंने एक्टर का सारा बिल दिया था।


Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पत्नी से हाईट में छोटे हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, हील वाले जूते पहन मिलाते हैं कंधे से कंधा

ऐसी और स्टोरीज देखें