Mar 29, 2025
कपिल शर्मा का करियर ग्राफ जिस वक्त नीचे जा रहा था, सलमान खान ने उसे उठाने का काम किया। सलमान ने उनके शो को प्रोड्यूस किया, जिससे कपिल के करियर को सहारा मिला।
Credit: instagram
रेमो डिसूजा को जिस वक्त हार्ट अटैक आया था, उस वक्त उनकी बीवी ने तुरंत सलमान खान को फोन किया। वहीं सलमान ने भी बगैर देर किये रेमो के परिवार की खूब मदद की।
Credit: instagram
मनवीर गुर्जर की भी सलमान खान ने मदद की थी। सलमान खान ने अपनी फिल्म में मनवीर गुर्जर को रोल दिया था।
Credit: instagram
गौतम गुलाटी के करियर में एक वक्त ऐसा था जब उनके पास कोई काम नहीं था। ऐसे में सलमान खान ने उन्हें 'राधे' में रोल ऑफर किया।
Credit: instagram
राखी सावंत ने सलमान खान को 'फरिश्ता' कहा था। दरअसल, सलमान ने राखी सावंत की मां की सर्जरी का बिल दिया था। यहां तक कि राखी के इलाज में भी मदद की थी।
Credit: instagram
आसिफ शेख एक वक्त पर काम न होने के कारण पाई-पाई के मोहताज हो गए थे। ऐसे में सलमान खान ने उनकी मदद की।
Credit: instagram
सलमान खान ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉक्टर हाथी यानी कवि कुमार आजाद की बैरियाट्रिक सर्जरी में मदद की थी। उन्होंने एक्टर का सारा बिल दिया था।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स