गोविंदा के जानी दुश्मन हैं ये बॉलीवुड सितारे, एक ने तो जड़ दिया था तमाचा
टाइम्स नाउ नवभारत
संजय दत्त
संजय और गोविंदा की जोड़ी बॉलीवुड में हिट थी लेकिन कुछ वक्त के बाद इन दोनों में दूरियां आ गईं।
Credit: instagram
करण जौहर
गोविंदा ने करण जौहर के बारे में कहा था कि करण मुझे बॉलीवुड का सबसे खतरनाक इंसान लगता है।
Credit: instagram
डेविड धवन
डेविड और गोविंदा को बेस्ट एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी माना जाता था लेकिन डेविड ने गोविंदा की फिल्म में किसी और को साइन कर लिया था। इस वजह से डेविड और गोविंदा की अनबन हो गई थी।
Credit: instagram
सलमान खान
सलमान और गोविंदा के बीच दोस्ती अचानक से टूट गई थी। दोनों अच्छे दोस्त से जानी दुश्मन बन गए थे।
Credit: instagram
अमरीश पुरी
अमरीश और गोविंदा के बीच काफी लंबी लड़ाई हुई थी। सेट पर लेट आने की बात को लेकर दोनों में बहस हुई। अमरीश पुरी ने गोविंदा को गुस्से में चांटा तक मार दिया था और गंदी नाली का कीड़ा भी कहा था।
Credit: instagram
शाहरुख खान
शाहरुख ने एक बार गोविंदा की एक्टिंग पर कमेंट किया था। जिसका गोविंदा को बुरा लगा था। बाद में शाहरुख ने इसके लिए माफी भी मांगी थी।
Credit: instagram
कृष्णा अभिषेक
गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ गोविंदा की किसी न किसी बात पर अनबन होती रहती है। दोनों के बीच झगड़े की असली वजह किसी को नहीं पता है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पत्नियों को धोखा देते रंगे हाथों पकड़े गए ये सितारे, घर टूटने पर पहुंची थी बात