May 3, 2023

​गोविंदा के जानी दुश्मन हैं ये बॉलीवुड सितारे, एक ने तो जड़ दिया था तमाचा ​

टाइम्स नाउ नवभारत

​संजय दत्त​

संजय और गोविंदा की जोड़ी बॉलीवुड में हिट थी लेकिन कुछ वक्त के बाद इन दोनों में दूरियां आ गईं।

Credit: instagram

​करण जौहर ​

गोविंदा ने करण जौहर के बारे में कहा था कि करण मुझे बॉलीवुड का सबसे खतरनाक इंसान लगता है।​

Credit: instagram

​डेविड धवन​

डेविड और गोविंदा को बेस्ट एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी माना जाता था लेकिन डेविड ने गोविंदा की फिल्म में किसी और को साइन कर लिया था। इस वजह से डेविड और गोविंदा की अनबन हो गई थी।

Credit: instagram

​सलमान खान​

सलमान और गोविंदा के बीच दोस्ती अचानक से टूट गई थी। दोनों अच्छे दोस्त से जानी दुश्मन बन गए थे।

Credit: instagram

​अमरीश पुरी​

अमरीश और गोविंदा के बीच काफी लंबी लड़ाई हुई थी। सेट पर लेट आने की बात को लेकर दोनों में बहस हुई। अमरीश पुरी ने गोविंदा को गुस्से में चांटा तक मार दिया था और गंदी नाली का कीड़ा भी कहा था।

Credit: instagram

​शाहरुख खान​

शाहरुख ने एक बार गोविंदा की एक्टिंग पर कमेंट किया था। जिसका गोविंदा को बुरा लगा था। बाद में शाहरुख ने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

Credit: instagram

​कृष्णा अभिषेक​

गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ गोविंदा की किसी न किसी बात पर अनबन होती रहती है। दोनों के बीच झगड़े की असली वजह किसी को नहीं पता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पत्नियों को धोखा देते रंगे हाथों पकड़े गए ये सितारे, घर टूटने पर पहुंची थी बात

ऐसी और स्टोरीज देखें