Dec 29, 2024

Baby John BO Day 4: सलमान खान भी नहीं बचा सके वरुण की बेबी जॉन, 4 दिनों में निकला फिल्म दम

Manish Tilokani

बेबी जॉन

25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी बेबी जॉन।

Credit: Instagram

दूसरे दिन आया बाद ड्रॉप

दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में 58% की गिरावट या गई थी।

Credit: Instagram

तीसरे दिन भी गिरावट

बेबी जॉन ने दूसरे से तीसरे दिन में आते हुए भी 23% का ड्रॉप ले लिया।

Credit: Instagram

पहला दिन रहा शानदार

बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़ कमाए। ये 5 सालों में वरुण की सबसे बड़ी ओपनिंग थी।

Credit: Instagram

चौथे दिन भी नहीं उठी फिल्म

बेबी जॉन ने शनिवार को सिर्फ 4.25 करोड़ कमाए।

Credit: Instagram

टोटल कलेक्शन

बेबी जॉन अपने चार दिन के कलेक्शन में 25 करोड़ काआकडा भी नहीं छू सकी है और इसने अब तक टोटल 23.90 करोड़ की कमाई की है।

Credit: Instagram

फ्लॉप होने का खतरा

फिल्म का बजट 160 करोड़ है और इसकी बेहद कम कमाई के चलते इसपर फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Year Ender 2024: इस साल इन फिल्मों ने पहले दिन जबरदस्त कमाई के ध्वस्त किए सब रिकॉर्ड