घमंड में चूर सलमान ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट, आमिर-शाहरुख ने उसी फिल्म से बनाया करियर

Poonam Shukla

Dec 27, 2024

एक्टिंग करियर की शुरुआत

सलमान खान ने 1988 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

Credit: instgaram

मैंने प्यार किया से मिला फेम

मैंने प्यार किया से सलमान खान को काफी ज्यादा फेम मिला था।

Credit: instgaram

फिल्म बाजीगर हुई थी ऑफर

फिल्म बाजीगर पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी, लेकिन सलमान ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

Credit: instgaram

फिर किंग खान को हुई ऑफर

ये फिल्म बाद को शाहरुख खान को मिली और किंग खान ने शानदार एक्टिंग से इस फिल्म को सुपरहिट बना दी।

Credit: instgaram

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के लिए पहले सलमान खान सिलेक्ट हुए थे, लेकिन फिर शाहरुख खान इसमें नजर आए।

Credit: instgaram

चक दे इंडिया

चक दे इंडिया को सलमान खान ने मना कर दिया था, जिसके बाद इस फिल्म में किंग खान नजर आए थे।

Credit: instgaram

गजनी

गजनी भी पहले सलमान खान को ही ऑफर हुई थी, लेकिन फिर आमिर खान नजर आएंगे।

Credit: instgaram

कल हो ना हो

फिल्म 'कल हो ना हो' पहले सलमान खान को मिली थी, लेकिन सलमान ने इसे ठुकरा दिया

Credit: instgaram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जब सलमान खान को सरेआम पड़ा था थप्पड़, कैसा था भाईजान का रिएक्शन?

ऐसी और स्टोरीज देखें