अपने पति पर जान वारती हैं ये हसीनाएं, ट्रोलर्स को देती है मुंहतोड़ जवाब
टाइम्स नाउ नवभारत
गौहर खान
गौहर खान के पति को लोग ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते। गौहर हर बार अपने पति का बचाव करती है और ट्रोल्स को कड़े जवाब देती है।
Credit: Social-media
सना खान
सना खान ने हाल ही उनके पति के ट्रोल करने पर ट्रॉलर्स को खरी खोटी सुनाई थी। सना के पति अनस सैयद को हाथ पकड़ने पर ट्रोल किया गया था। इसपर सना ने रिएक्ट किया था कि वो बस मेरी मदद कर रहे थे।
Credit: Social-media
नेहा पेंडसे
नेहा के पति को नेहा से दूसरी शादी करने पर ट्रोल किया गया था। इसपर नेहा ने जवाब दिया था कि दूसरी शादी की है तो क्या हुआ, मैं भी तो वर्जिन नहीं हूं।
Credit: Social-media
रुबीना दिलैक
रुबीना ट्रोल्स पर जब भड़क गई जब लोगों ने उनकी और अभिनव की जोड़ी को बेकार बताया। रुबीना अपने पति के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकती।
Credit: Social-media
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी पर लोगों ने कई बार निशाना साधा है। इसका दिव्यांका ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। दिव्यांका अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी बर्दाश्त नहीं कर सकती।
Credit: Social-media
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना और उनके पति को लोगों ने खूब ट्रोल किया था। उनकी शादी को लेकर लोगों ने कयास लगाया था कि शाहनवाज ने पैसों के लिए देवोलीना से शादी की है। इसपर देवोलीना ने ट्रॉलर्स की क्लास लगाई थी।
Credit: Social-media
अंकिता लोखंडे
अंकिता और उनके पति विक्की जैन को लोगों ने खूब ट्रोल किया था। सुशांत की मौत के बाद लोगों ने विक्की जैन को भी खूब सुनाई थी। इसपर अंकिता ने सबकी बोलती बंद कर दी थी।
Credit: Social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बिकनी टॉप पहनकर क्लब में झूमी सनी देओल की हीरोइन