सपना चौधरी ने नई-नवेली दुल्हन की तरह तैयार होकर किया डांस, स्टेप देख शर्म से लाल हुए गाल

Dec 2, 2024

archana vashisht

दुल्हन सी सजी सपना

इस डांस वीडियो के लिए सपना ने पैरट ग्रीन सूट पहना है, हाथों में हरी चूड़ियाँ और माथे पर बिंदी लगाकर वह एकदम नई दुल्हन की तरह लग रही है।

Credit: Instagram

धांसू स्टेप

सपना चौधरी ने जबरदस्त ठुमकों के साथ डांस किया, ये डांस स्टेप देखकर फैंस के गाल भी लाल हो गए होंगे।

Credit: Instagram

इस गाने पर लगाए ठुमके

सपना ने हरियाणवी गाने 'बलम मेरा' पर ठुमके लगाए। ये गाना बहुत वायरल हुआ था।

Credit: Instagram

सपना के डांस के दीवाने हैं लोग

सपना चौधरी के डांस के लोग दीवाने है वह जब भी देसी स्टाइल में डांस करती है हर कोई उनका फैन बन जाता है।

Credit: Instagram

चांद सा खिला है चेहरा

वीडियो में देखा जा सकता है कि डान्सर का चेहरा चाँद सा खिला हुआ है। वह बेहद खूबसूरत लग रही है।

Credit: Instagram

सपना के सूट होते हैं वायरल

जिन्हें नहीं पता उसे बता दें कि सपना चौधरी हमेशा ट्रेंडिंग सूट पहनती है, उनके कपड़ों के डिजाइन ट्रेंड में छा जाते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सोनम कपूर ने रिवीलिंग ड्रेस पहन कराया हुस्न का दीदार, कर्वी फिगर को देखते रह गए फैंस

ऐसी और स्टोरीज देखें