दोनों बेटों के साथ पहाड़ों पर मौज ले रही है सपना चौधरी,कॉफी से भगा रही है ठंड

archana vashisht

Jan 6, 2025

सुकून के पल बीता रही है सपना

पहाड़ों के बीच सुकून के पल बिताते हुए एक्ट्रेस ने ये फोटो शेयर की है। वह आराम से पहाड़ों को निहार रही है।

Credit: Instagram

दोनों बेटों को लेकर गई साथ

बेशक सपना चौधरी अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर गई होगी। वह एक पल के लिए भी अपने बच्चों से दूर नहीं होती।

Credit: Instagram

तारों को निहार रही है सपना

सर्द रातों में तारों को निहारते हुए सपना ने ये कैन्डिड पीक ली है।

Credit: Instagram

ऐसे दूर कर रही ठंड

पहाड़ों पर कहे-कॉफी से सपना अपनी ठंड भगा रही है। गरम-गरम खाने के साथ घूमने का मजा भी डबल हो जाता है।

Credit: Instagram

सपना को बहुत पसंद है घूमना

सपना चौधरी को पहाड़ों पर घूमना बहुत पसंद है, वह हर दूसरे महीने पहाड़ों के मजे लेने चली जाती है।

Credit: Instagram

सपना का नया गाना

जल्द ही सपना चौधरी का नया गाना रिलीज होने वाला है। जिसका नाम स्वेटर है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: South Thriller on Netflix: हॉलीवुड से 100 टका मस्त है ये फिल्में, तुरंत मिलेगा मजा

ऐसी और स्टोरीज देखें