Aug 30, 2023
ashna malikसारा अली खान अपनी एक फोटो में तैमूर अली खान का टीका करती दिखाई दीं। बता दें कि राखी बांधने से पहले बहनें भाई को टीका लगाती हैं।
Credit: instagram
सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू ने भी अपने भाइयों को राखी बांधी। इस दौरान सारा अली खान ने उनकी मदद की।
Credit: instagram
सारा अली खान ने तैमूर अली खान को राखी बांधने के बाद जेह अली खान को भी राखी बांधी। फोटो में जेह अली खान का अंदाज काफी क्यूट लगा।
Credit: instagram
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान ने सैफ अली खान और करीना कपूर संग पोज दिया। चारों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही।
Credit: instagram
रक्षाबंधन के खास मौके पर इब्राहिम अली खान, तैमूर और जेह ने एक जैसा आउटफिट पहना। फोटो में जहां इब्राहिम डैशिंग लगे तो वहीं जेह और तैमूर काफी क्यूट लगे।
Credit: instagram
रक्षाबंधन के मौके पर पूरा परिवार एक साथ आया। सबने एक साथ पोज भी दिया। जहां इनाया अपनी बड़ी बहन की गोद में दिखीं तो वहीं सोहा और सबा भी भाई संग नजर आईं।
Credit: instagram
सारा अली खान और करीना कपूर ने राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर कीं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सारा ने फैंस को भी त्यौहार की बधाई दी।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स