Sara Ali Khan ने भाईयों की कलाई पर बांधी राखी, पटौदी परिवार में धूम से मना Rakshabandhan

Aug 30, 2023

ashna malik

सारा ने किया तैमूर का टीका

सारा अली खान अपनी एक फोटो में तैमूर अली खान का टीका करती दिखाई दीं। बता दें कि राखी बांधने से पहले बहनें भाई को टीका लगाती हैं।

Credit: instagram

इनाया ने भी बांधी राखी

सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू ने भी अपने भाइयों को राखी बांधी। इस दौरान सारा अली खान ने उनकी मदद की।

Credit: instagram

सारा ने जेह को बांधी राखी

सारा अली खान ने तैमूर अली खान को राखी बांधने के बाद जेह अली खान को भी राखी बांधी। फोटो में जेह अली खान का अंदाज काफी क्यूट लगा।

Credit: instagram

सैफ-करीना के साथ दिखे सारा-इब्राहिम

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान ने सैफ अली खान और करीना कपूर संग पोज दिया। चारों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही।

Credit: instagram

तीनों भाइयों ने पहना एक सा आउटफिट

रक्षाबंधन के खास मौके पर इब्राहिम अली खान, तैमूर और जेह ने एक जैसा आउटफिट पहना। फोटो में जहां इब्राहिम डैशिंग लगे तो वहीं जेह और तैमूर काफी क्यूट लगे।

Credit: instagram

साथ दिखा पटौदी परिवार

रक्षाबंधन के मौके पर पूरा परिवार एक साथ आया। सबने एक साथ पोज भी दिया। जहां इनाया अपनी बड़ी बहन की गोद में दिखीं तो वहीं सोहा और सबा भी भाई संग नजर आईं।

Credit: instagram

सारा ने साझा कीं फोटोज

सारा अली खान और करीना कपूर ने राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर कीं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सारा ने फैंस को भी त्यौहार की बधाई दी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bigg Boss 17 का नाम सुनते ही इन सितारों ने पकड़े कान, सलमान खान के शो को दिखाया ठेंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें