Dec 16, 2023

एक्टिंग में मां-बाप को भी पछाड़ेंगे ये 8 स्टार किड्स, बचपन से ही चल रही है ट्रेनिंग​

ashna malik

अराध्या बच्चन

अराध्या बच्चन बचपन से ही स्कूल के हर एक फंक्शन का हिस्सा बनती आ रही हैं। बीती रात हुए एनुअल डे में अराध्या ने अपनी एक्टिंग से सबको चौंका दिया।

Credit: instagram

अबराम खान अपने स्कूल के एनुअल डे में हुए प्ले का हिस्सा बने थे, जिसमें उनकी एक्टिंग देख शाहरुख खान भी दंग रह गए।

Credit: instagram

अबराम की एक्टिंग देख भावुक हुए शाहरुख खान

तैमूर अली खान

यूं तो करीना का कहना है कि वह तैमूर को क्रिकेटर बनाना चाहती हैं। लेकिन एनुअल डे में तैमूर की परफॉर्मेंस देख कह सकते हैं कि वह एक्टिंग में झंडे गाड़ेंगे।

Credit: instagram

मीशा कपूर

शाहिद कपूर की बेटी मीशा कपूर ने भी एनुअल डे के बहाने एक्टिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया है। पिता की तरह वह भी बॉलीवुड में तबाही मचाने की तैयारी में हैं।

Credit: instagram

रेहान और रिदान रोशन

ऋतिक रोशन के बच्चे रिदान और रेहान अपने लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्होंने सुपरस्टार बनने की तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि वे अभी सिंगिंग में हाथ आजमा रहे हैं।

Credit: instagram

आजाद राव खान

आमिर खान का बड़ा बेटा तो डेब्यू के लिए तैयार ही है। वहीं छोटा बेटा आजाद भी बचपन से ही सुपरस्टार बनने की तैयारी में जुट गया है।

Credit: instagram

समायरा कपूर

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर भी एक्टिंग में कदम रखने के लिए तैयार है। यहां तक कि वह प्रोजेक्ट के तौर पर बनाई गई शॉर्ट मूवीज का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

Credit: instagram

आर्याना चौधरी

महिमा चौधरी की बेटी आर्याना चौधरी भी बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बेताब हैं। उनसे जब एक्टिंग को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा भी था, 'क्यों नहीं।'

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2024 में दो से तीन होंगे ये बॉलीवुड कपल, सुना सकते हैं बच्चे की किलकारियां

ऐसी और स्टोरीज देखें