Mar 7, 2024

बॉलीवुड को पैर की जूती समझते हैं ये TV सितारे, ठुकराकर बैठे हैं बिग बजट मूवीज

ashna malik

करण टैकर

करण टैकर ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को ठुकराई थी। जबकि उन्हें फिल्म में अच्छा-खासा रोल मिला था।​

Credit: instagram

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ को भी कई फिल्में ऑफर हुई थीं। लेकिन एक्ट्रेस ने बोल्ड सीन्स के कारण उन्हें ठुकरा दिया।

Credit: instagram

दृष्टि धामी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दृष्टि धामी को 'सिंघम रिटर्न्स' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने वो ठुकरा दी।

Credit: instagram

शहीर शेख

शहीर शेख को भी कई बॉलीवुड मूवीज ऑफर हुई थीं। लेकिन टीवी शोज के लिए उन्होंने मूवीज रिजेक्ट कर दी।

Credit: instagram

अदा खान

अदा खान की राह में बॉलीवुड की कई फिल्में आई थीं। लेकिन टीवी इंडस्ट्री में रहने के लिए अदा ने उन मूवीज को ठुकरा दिया।

Credit: instagram

प्रीतिका राव

खबरों की मानें तो प्रीतिका राव को आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने वो ठुकरा दी।

Credit: instagram

अदा खान की तरह सुरभि चंदना को भी कई फिल्में मिलीं। लेकिन टीवी के लिए उन्होंने मूवीज ठुकरा दीं। उनका कहना है कि टीवी की पहुंच, बॉलीवुड से ज्यादा है।

Credit: instagram

'श्रीमद रामायण' के लिए मोटी फीस ले रहे हैं ये सितारे

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अंबानियों की पार्टी में तीनों खान ने ली इतनी फीस, जाने कौन पड़ा सबसे महंगा स्टार​

ऐसी और स्टोरीज देखें